
प्रतापनगर। राज्य स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्रतापनगर क्षेञ के एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव की टीम ने एकांकी प्रतियाेगिता मे दूसरा स्थान प्राप्त करने पर क्षेञवासियाें ने खुशी जताई आैर कहा कि विधालय ने प्रदेश मे अपने क्षेञ सहित टिहरी जनपद का नाम राेशन किया है हाल ही मे मनाेज सरकार स्पाेर्टस स्टेडियम मे संपन्न हुयी राज्य स्तरीय शरदकालीन प्रतियाेगिताआें मे एमडीएस पब्लिक स्कूल के छाञ छाञाआें द्वारा देशभक्ति काे लेकर वीर जवानाें के संघर्ष एंव उनके जज्बे काे सलाम विषय पर आधारित एकांकी प्रतियाेगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुये दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए विधालय काे प्रदेश स्तरीय दितीय पुरूषकार से पुरूषकृत किया गया प्रतियाेगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने पर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान, विधालय प्रबंधक युदवीर राणा, शरदकालीन प्रतियाेगिता के प्रतापनगर ब्लाक समन्वयक मनाेज खंडवाल, प्रधानाध्यापक एंव सांकेतिक काेच प्रदीप नेगी ,मनीष राजपूत, राेशन रांगड, ने प्रतियाेगिता मे प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी दिव्यांशु, साक्षी, अनुज ,गौरी ,जियांश, आकाश अभिषेक ,रितिका का उत्साह वर्धन करते हुये खुशी जाहिर की।