चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में पूर्व छात्र संगठन (एल्युमिनाई एसोसिएशन) की बैठक में अमित चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। शनिवार को महाविद्यालय के आमंत्रण पर सभागार में पूर्व छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। सर्वसम्मति से अमित चौहान अध्यक्ष,गौरव चौहान उपाध्यक्ष, रितेश वर्मा सचिव व राहुल चौहान सहसचिव चुने गये जबकि कार्यकारिणी में बतौर सदस्य कु. स्मिता,मोनिका व नेहा सम्मिलित किये गये।
प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षण संस्था के विकास में पूर्व छात्रों का अत्यधिक महत्व होता है। पुरातन छात्रों के करिअर,व्यवसाय और अनुभव से वर्तमान विद्यार्थी प्रेरणा लेते हैं और अपने भविष्य का रोडमैप बनाते हैं। एल्युमिनाई एसोसिएशन के गठन के बाद प्राचार्य ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी। बैठक में जहां एक ओर महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की कक्षाओं के संचालन, छात्रावास निर्माण,कंप्यूटर लैब स्थापना व परिसर में सीसी रोड आदि पर खुशी जताई वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय में घटती छात्र संख्या पर चिन्ता भी व्यक्त की गई। आगामी सत्र में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का भरोसा दिलाया। बैठक का संचालन संयोजक डा.नरेश चौहान ने किया। कार्यक्रम में डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.सुमेर चंद, डा.स्वाति शर्मा,अंकुर शर्मा सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।