नगरपालिका परिषद उत्तरकाशी के निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 06 से संतोषी राणा ने किया विजयी बनाने की अपील

उत्तरकाशी नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 06, रामलीला मैदान कक्ष से सभाषद पद की सशक्त प्रत्याशी संतोषी राणा ने मतदाताओं से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि:
“मैं, संतोषी राणा, वार्ड संख्या 06 से सभाषद पद हेतु प्रत्याशी के रूप में आप सभी के समक्ष उपस्थित हूं। मेरा उद्देश्य है कि आप सभी के साथ मिलकर हमारे वार्ड को विकास, संस्कृति और जनहित का आदर्श केंद्र बनाऊं। यदि आप सभी का स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद मुझे प्राप्त होता है, तो मैं यह वचन देती हूं:
1️⃣ मूलभूत समस्याओं का समाधान – वार्ड में जल, स्वच्छता, सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास आप सभी के सहयोग से सुनिश्चित करूंगी।
2️⃣ स्वच्छ और सुंदर वार्ड – वार्ड को स्वच्छता और सुंदरता का उदाहरण बनाऊंगी।
3️⃣ युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजनाएं – महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं लागू करूंगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दूंगी।
4️⃣ जनता की आवाज़ बनूंगी – आपकी समस्याओं और मांगों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ प्रशासन के समक्ष रखकर उनके समाधान का प्रयास करूंगी।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी निकाय चुनाव में टॉर्च 🔦 चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी।
उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि उनके प्रयासों से वार्ड 06 विकास, स्वच्छता और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक बनेगा।