नारायण बगड़ के ग्राम सिमली में बुरांश जूस, स्क्वैश बनानें का प्रशिक्षण
सेवा इंटरनेशनल चमोली द्वारा नारायण बगड़ विकास खण्ड के ग्राम सिमली में बुरांश जूस, स्क्वैश बनानें का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के चार गांवों की महिला कृषकों ने सहभागिता निभाई,इस कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका हिम सम्पदा उत्पादक कंपनी लिमिटेड कर्णप्रयाग के कुलदीप सिंह कण्डेरी और ब्लाक समन्वयक संजय सिंह द्वारा सहभाग किया गया !