प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर गंगा आरती का आयोजन
उत्तरकाशी : बरसात सीजन के बाद एक बार पुनः करर धाम यात्रा में यात्री लोग बड़ी संख्या में उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं आज प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया गायत्री परिवार से जुड़े अजय प्रकाश बडोला जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद यात्रियों को गंगा तट पर गायत्री मंत्र जाप भजन कीर्तन का आयोजन का पूजन करी गंगा स्नान का महत्व दान पुण्य का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है मां गंगा में किसी भी प्रकार की मूर्ति का विसर्जन नहीं करना चाहिए स्वच्छ व निर्माण रखना की संकल्प करवाया पंडित रमेश मिश्रा दुर्गेश खंडूरी शांति के लिए गंगा पूजन गंगा आरती करवाई सभी तीर्थ यात्राओं को मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प करवाया उत्तरकाशी में मणि कर्णिका घाट काविशेष महत्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद हिंदू मंच गायत्री परिवारउत्तरकाशी मंदिर समिति के लोगों ने भी भाग लिया।