रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड की रोवर/रेंजर इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या प्रो० वसंतिका कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भारत स्काउट गाइड जिला आयुक्त श्रीमती नीलम बंधानी, जिला विधिक सहायता से एडवोकेट पमिता पैन्युली थपलियाल व समाज सेविका श्रीमती कल्पना ठाकुर गुलरिया मौजूद रही। महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई प्रभारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को अतिथियों के महिला सशक्तिकरण में किए गए कार्यों से परिचित करवाया। सीनियर रेंजर्स सपना व जयमाला द्वारा प्राचार्या व सभी अतिथियों का स्काउट स्कार्फ अलंकरण उपरान्त स्काउट सैल्यूट से अभिवादन किया गया। जिला संगठन आयुक्त श्रीमती नीलम बधानी ने स्काउटिंग में गाइड शाखा (महिला शाखा ) के आरंभ पर छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदत की । महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की सहायक अध्यापिका डॉक्टर शिक्षा सेमवाल ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की परंपरा के इतिहास की जानकारी देकर लाभान्वित किया। जिला विधिक प्राधिकरण की सदस्य श्रीमती पमिता पैन्युली थपलियाल ने महिला सुरक्षा से सम्बंधित नियम के बारे में जानकारी दी । श्रीमती कल्पना ठाकुर गुलेरिया ने अपने सामाजिक कार्य अनुभव के आधार पर छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण में बाधक चुनौतियों से परिचय करवाया। भौतिक विज्ञान की प्राध्यापिका श्रीमती अंजलि नौटियाल ने छात्रों को दुनिया की पहली महिला के कार चलने कहानी से अवगत करवाया। कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ रोशनी रावत ने पहली भारतीय महिला उद्यमी श्रीमती कल्पना सरोज के संघर्ष से परिचय करवाकर छात्र छात्रों को उद्यमी बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार जी द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलवाई गई। छात्र-छात्राओं के लिए आत्मनिर्भर भारत में महिलाएं व उत्पीड़न का स्वरूप विषय पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 40 से अधिक प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। डॉo शिक्षा सेमवाल, श्रीमती अंजलि नौटियाल, डॉo रोशनी रावत, डॉo प्रीति बर्थवाल, डॉo मधु बहुगुणा ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन किया । भाषण प्रतियोगिता में प्रगति जोशी बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, सौरभ कुमार बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय व मेघा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता दिशांत राज बीए तृतीय वर्ष, मेघा रावत ने द्वितीय व राधिका उनियाल बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर वसंतिका कश्यप ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम संचालन सीनियर रोवर पमित नौटियाल, सौरव, दिवाकर परमार, रेंजर आरती, चेतना आदि ने किया। इस अवसर पर डॉ० रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉo नीतू राज, डॉo परदेव सिंह स्मृति नौटियाल, जयमाला, चेतना, आलोक थपलियाल, स्वाति, शालिनी व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन स्काउट गीत हम होंगे कामयाब के साथ किया गया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close