केदार सिंह
प्रतापनगर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता एंव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूपेश कुडियाल ने कहा कि भाजपा शासनकाल से प्रदेश की जनता मंहगाई की मार से ञस्त है बेराेजगारी चरम सीमा पार कर चुकी है भाजपा शासन काल से मंहगाई से ञस्त एंव परेशान हाे चुकी प्रदेश की जनता ने मिशन 2022 मे भाजपा काे उखाड फेंकने का मन बना लिया है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेञ लंबगांव पहुंचे प्रदेश सचिव भूपेश कुडियाल ने यहां लंबगांव मे पञकाराें से वार्ता करतो हुये कहा कि भाजपा ने कई मुख्यमंञी बदलकर भाजपा ने अपने दाेगुले पन की पाेल ताे खाेली ही है लेकिन मुख्यमंञी बदलने माञ से जनता का पेट नही भरने वाला है उन्हाेने कहा कि प्रदेश मे बेराेजगाराें काे राेजगार देने का वादा कर रही भाजपा सरकार के राेजगार के आंकडे शून्य है उन्हाेने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दाैरान तत्कालीन विधायक विक्रम सिह नेगी के प्रयासाें से प्रतापनगर आेबीसी क्षेञ घाेषित हुआ है जिसका क्षेञ के युवाअाें काे बखूबी लाभ मिल रहा है साथ ही क्षेञ मे आई टीआई , पालीटेक्निक जैसे विभिन्न शैक्षिक संस्थान खुलवाकर क्षेञ के नाैजवान युवाआें काे राेजगार के अवसर प्रदान किये है।
तत्पश्चात श्री कुडियाल ने पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के साथ पट्टी आेण के रमाेलगांव, कुराण ,मांजफ , कुडियालगांव , डांग, खराेली ,देवल आदि गांवाें मे क्षेञ भ्रमण कर सभी पार्टी कार्यकर्ताआेंं काे एकजुटता के साथ कार्य करने का आहवान किया उन्हाेने भ्रमण के दाैरान लाेगाें काे भराेसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता मेआते ही प्रदेश मे राेजगार के नये नये आयाम स्थापित करेगी इस माैके पर सभासद शाैरभ रावत, चंद्रभानु बगियाल, धूम सिह रांगड, ञिलाेक बिष्ट, प्रदीप रावत, राजेश रावत, विजय रांगड, विजय धनाई, देशराज रावत आदि लाेग माैजूद थे