लंबगांव। जंगली मशरूम खाने से शुक्री गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत हो गई। गौरतलब है कि जंगली मशरूम खाने से कुछ दिनों पूर्व ही प्रतापनगर के ही खोलगढ़ निवासी चालक चमन सिंह जी और उनकी 13 वर्षीय सुपुत्री की भी जंगली मशरूम खाने से मौत हुई थी।,अभी क्षेत्रवासी उस घटना को भूले भी न थे कि शुक्री के सेमवाल परिवार के साथ इस तरह का हादसा हो गया।
सुंदर लाल सेमवाल के परिवार में दुए इस असहनीय दुख पर प्रधान कविता कुडि़याल ने गहरा शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार को ढाढ सबंध था है।