![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/05/8b105ead-87cd-495e-857d-da72e86261ff.jpg)
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में जंतुविज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जंतुविज्ञान विज्ञान विभाग प्रभारी डा.स्वाति शर्मा के निर्देशन में आयोजित प्रश्नोत्तरी में कु.महक को प्रथम, कु.अर्चना को द्वितीय और कु.मंजिता व कु.तनिषा को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। वहीं दूसरी ओर वनस्पति विज्ञान प्रभारी डा.नरेश सिंह चौहान के निर्देशन में क्विज में कु.तनिषा,कु.महक व कु.अर्चना क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्रतियोगिता के परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। छात्राओं के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकसित होना उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। प्रतियोगिताओं के संचालन में डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।