कर्णप्रयाग कालेज में एनएसएस के तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजाल दवा वितरित
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाई का निशुल्क वितरण किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अखिलेश कुकरेती ने छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल के नियमित सेवन के लाभ बताते हुए कहा कि यह परजीवी संक्रमण से बचाव करती है l एक निश्चित अंतराल में दवा के सेवन से खून की कमी पर नियंत्रण, प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि व शरीर के पौष्टिक तत्वों में वृद्धि होती हैl
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन.खाली ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ उनमे स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता व जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते है l कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रावती टम्टा ने किया l इस अवसर पर डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी, डॉ. हिना नौटियाल डॉ. नरेंद्र पंघlल, डॉ इंद्रेश पांडेय, डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. कमल किशोर द्विवेदी मौजूद रहेl