वरुणा घाटी में खेल उत्सव, बैडमिंटन में देहरादून की छात्राओं : परिधि और योगिता का दबदबा

उत्तरकाशी। श्री जगन्नाथ धाम खेल एवं जनकल्याण समिति, वरुणा घाटी (जनपद उत्तरकाशी) की ओर से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, रस्साकशी, कबड्डी सहित कई खेल शामिल रहे। इसमें उत्तरकाशी, देहरादून, जीजीआईसी सालड समेत विभिन्न स्थानों से आए बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओपन बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और ग्राम सालड स्थित जीजीआईसी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले के दौरान पीएम श्री जीजीआईसी देहरादून की छात्राएं कु. परिधि सेमवाल और कु. योगिता का जीजीआईसी सालड की छात्राओं से कड़ा मुकाबला हुआ। उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कु. परिधि सेमवाल और कु. योगिता ने 20 अंकों से विजय हासिल की।

विजेता छात्राओं को श्री सुरेश सिंह चौहान और श्री हरेंद्र सिंह चौधरी ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को किया गया। आयोजकों ने प्रतिभागियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।




