लम्बगांव । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्रीकृष्ण भगवान के कीर्तन भजनाें से कृ्ष्णमय हुयी प्रतापनगर क्षेञ की सुप्रसिद्द उत्तरद्दारिका धाम सेम मुखेम नागराजा धाम मंदिर,सहित मां दिन्याली देवी, शिव मंदिर लंबगांव, आेणेश्वर महादेव,काेटेश्वर महादेव मंदिर ,नागराजा मंदिर बिजपुर ,आबकी पाेंगटा आदि मंदिराें मे श्रीकृष्ण भक्ताें एंव नन्हे मुन्हे बच्चाें ने मुरलीधर ,राधाकृष्ण की वेश भूषा मे राञि जागरण एंव कीर्तन भजन किये तथा माखन की हाेली खेलकर श्रीकृष्ण जन्म काे बडी धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण भगवान की तपस्थली एंव क्रीडास्थली कही जाने वाली उत्तरद्दारिका सेम नागराजा धाम मे श्रीकृ्ष्ण जन्माष्टमी के दिन दूर दराज से आकर राञि जागरण कर कीर्तन भजन मे लीन रहते हैं तथा राञि 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म हाेने के पश्चात अपना व्रत खाेलते हैं राञि जारगण मे महिला संगीत मंडली, नरेंद्र गढवाल एंव लाेक कला संस्कृति संस्थान के नरेंद्र पंवार एंड पार्टी के जागर एंव गीताें की धूम रही क्षेञ के विभिन्न धार्मिक स्थलाें पर आयाेजित ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमाें मे क्षेञीय विधायक बिक्रम सिह नेगी ,ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, व्यापार मंडल लंबगांव के अध्यक्ष युद्दवीर राणा, राेषन रांगड, सभासद साैरभ रावत, शिव भक्त दर्शन सिह पाेखरियाल, राम सिह बिष्ट आदि लाेगाें ने भाग लेकर श्रीकृष्ण भक्ताें एंव कीर्तन भजन मंडली के लाेगाें का उत्साह वर्धन किया राञि 12 बजे श्रीकृष्ण भगवान का जन्म हाेते ही सेम नागराजा मंदिर मे कृष्ण भक्ताें ने माखन की हाेली खेलकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी काे धूमधाम से मनाया आैर विधिपूर्वक प्रसाद वितरण करते हुये मीठा भाेजन खाकर व्रत खाेला इस माैके पर सेम नागराजा मंदिर समिति के प्रबंधक विजय पाेखरियाल, सूरज राणा, सावन चंद रमाेला, प्रधान भागेश कंडियाल ,जगदीप सिह , आशीष सिह रावत, संबीर चंद रमाेला, गिरीश पाेखरियाल, दयाल सिह सजवाण, जसवीर कंडियाल, आदि माैजूद थे ।