देहरादून। अपना भविष्य ही नहीं जानने वाले बाबा दूसरों को गुमराह कर पैसे ऐंठने का खेल खेलते हें। बंजारावाला निवासी एक महिला समाजिक कार्यकर्ता ने झडा मोहल्ला निवासी कथित बाबा सतपाल सिंह पर आरोप लगाया कि वह उसे गुंडी, बदमाश एवं महिलाओं की तस्करी करने वाला बता रहा है। मजेदार बात यह है कि महिला की बहन और रस्वयं को बाबा बताने वाले सतपाल सिंह के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। महिला समाजिक कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने जब बाबा को थाने बुलाया तो उसने पूछताछ में अपना नाम सतपाल सिंह निवासी झंडा मोहल्ला बताया। कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता महिला की बहन ने ही इन सहित कुछ अन्य महिलाओं के नाम लिए। उसनें केवल हां में हां मिलाई हालांकि ऑडियो मे वह सामाजिक कार्यकर्ता महिला के बारे में साफ कहते सुना जा रहा हे कि वह गुडी, बदमाश है, ऐसा उसकी पूजा में आ रहा है।
कथित बाबा ने इस मामले में सचिवालय की एक महिला कर्मचारी सहित कुछ अन्य महिलाओं के नाम भी लिए। एक महिला कानाम लेते हुए वह यहां तक कह रहा है कि वह शराब भी पीती है। पुलिस की पूछताछ में कथित बाबा ने कहा कि उसने महिलाओं के नाम अपनी भक्त महिला को दिलासा देने के लिए यों ही ले लिया था।
इस कथित बाबा ने तंत्र-मंत्र के नाम पर सात हजार रुपये भी ऐंठे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाया तो वह एक-दूसरे पर ही दोषारोपण करने लगे। पूछताछ से महसूस हुआ कि सामाजिक कार्यकर्ता महिला की बहन मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। हालांकि वह इससे इन्कार करती रही। बाद में महिला समाजिक कार्यकर्ता ने बहन और कथित बाबा की ओर से माफी मांगने पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर सहमति जताई। साथ ही कथित बाबा को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी महिला के बारे में इ अभद्र टिप्पणी करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
सामाजिक कार्यकर्ता महिला का कहना है कि ऑडियो वायरल नहीं होता तो वह बहन से लाखों ऐंठ सकता था, लेकिन पहले ही उसकी पोल खुल गई। दूसरों का भविष्य बताने का दावा करने वाला कथित बाबा अपना भविष्य ही नहीं देख सका।