
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर विभिन्न संगठन महिला मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की तैयारी कर रहें हैं आम महिलाओं को उनके अधिकारों एवं उपलब्धियों के बारे में भी बताया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों की ओर से महिला समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
कारगी चौक के समीप महिला उत्थान सशक्तिकरण संगठन की बैठक में महिलाओं के हित में और समग्र कार्य करने की जरूरत बताई गई। कहा कि अनेक दुर्गद्वार तोड़कर महिलायें आगे बड़ रही हैं बावजूद इसके महिलाओं के ऊपर होने वाली हिंसा अभी थमी नहीं है। अनेक कारणों से महिलाओं को आगे बढ़ने के लिय अवरोध पैदा किये जाते हैं।
संगठन ने फैसला लिया कि महिलाओं के अधिकारों को लेकर 8 मार्च को जेपी प्लाजा कारगी में महिला अधिवेशन होगा जिसमें महिलाओं की जागरुकता को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली कुछ महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में रेनू रौतेला, रजनी तड़ियाल, शुषमा बिजलवाण, संतोष पांडे, मधु बिष्ट, शकुंतला शर्मा ,गुड्डी नेगी, बिमला पंवार , अरुणा ,आरती राणा, सोना चमोली, कपिला सकलानी, अनिता सकलानी, शालनी, मंजू आदि मौजूद थे।
वहीं गड़ हितैषी स्वंय सहायेता समूह बंजारावाला 9 मार्च को महिला दिवस मनायेगा इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 25 महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में समूह के अध्यक्ष सरिता कुडियाल, कोषाध्यश शोभा रावत, लक्ष्मी राणा, पुष्पा पुंडीर, सवित्री चौहान, सुलोचना, अनीता आदि महिलायें उपस्थित थी।
दूसरी और अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उपपा की महिला शाखा द्वारा 7 मार्च को होने वाले आयोजन में साधारण महिलाएं असाधारण अनुभव कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित बसंती बहन भी शामिल होंगी। उपपा की महिला शाखा द्वारा ज़ारी बयान में कहा गया कि परिवार, समाज एवं जन आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली महिलाओं के अनुभवों को सुनने के लिए यह एक अच्छा अवसर है।
ज्ञातव्य है कि पिछले अनेक वर्षों से प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड में घर परिवार समाज के साथ जनांदोलनों में शामिल रहते हुए सत्ता का दमन सहने वाली तमाम महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होती हैं।
कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज आयोजित बैठक में आयोजक समिति ने तमाम सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, महिलाओं, छात्रों, युवा संगठनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
आज आयोजन की तैयारी हेतु हुई बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हीरा देवी व संचालन सरिता मेहरा ने किया। बैठक में श्रीमती चंपा सुयाल, भारती पांडे, दीक्षा सुयाल, राजू गिरी, भावना मनकोटी, लीला आर्या, अनीता बजाज, एड. वंदना कोहली, मीना टम्टा, नीतू टम्टा आदि शामिल रहे।