
देहरादून । राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय देहरादून में आज जनपद उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह जी ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की कार्यशैली से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में घर वापसी की।
बता दें कि नत्थी लाल शाह कांग्रेस संगठन के बिभिन्न पदों से लेकर उत्तरकाशी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है। उनके पुनः कांग्रेस परिवार में जुड़ने से निश्चित ही कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी पूर्व सभाषद ओर सेवानिवृत्त कमर्चारी नेता विजय उनियाल ने भी कांग्रेस की सदस्यता गृहण कर 2022 में गंगोत्री से प्रचंड जीत का उदघोष किया।
इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, जब्बर सिंह सजवाण, मनोज राणा, धर्म सिंह नेगी, अनिल रावत, आदित्य बिष्ट सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।