उत्तराखंडसामाजिक

सकार भारती निभाएगी आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका

देहरादून । सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून की ओर से संस्कार भारती उत्तराखण्ड देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री एम आर नौटियाल की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि सहकार भारती उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य सहकार भारती उत्तराखण्ड के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह रावत की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सहकार भारती उत्तराखण्ड  महानगर देहरादून के महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के द्वारा किया गया।  बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह रावत के  द्वारा सहकार भारती संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य के अनुभवों को साझा करते हुए उत्तराखण्ड में सहकार भारती संगठन को सभी के कारोबार की उन्नति के लिए बहुत उपयोगी एवं मार्गदर्शन, प्रोत्साहन, समन्वय एवं सहयोग की अहम भूमिका निभाने वाला एक साझा समन्वय मंच बताया। उन्होंने महानगर संगठन के कार्यों की सराहना की।  प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश सिंह चन्देल ने अपने सम्बोधन में सहकार भारती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहकार भारती एक अखिल भारतीय अशासकीय पंजीकृत संगठन है जो आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वालम्बन से उद्धार के सिद्धांत पर कार्य करता है। यह संगठन त्याग, सेवा, समर्पण की भावनाओं से प्रेरित सामाजिक एवं सामूहिक रुप से सभी के आर्थिक उन्नति में अपनी अहम भूमिका निभाता है। प्रदेश में अभी तक 9 जनपदों एवं देहरादून महानगर ईकाई सहित 10 जनपद संगठन बन गये हैं। उन्होंने अल्प अवधि में किये गये कार्यों की सक्रियता के लिए सहकार भारती महानगर देहरादून के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की तथा सभी को धन्यवाद दिया। बैठक में उपस्थित उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन के संगठन प्रमुख श्री राजेश वर्मा ने सहकार भारती संगठन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी उद्यमियों से आज के प्रतिस्पर्धा के युग में स्थानीय उत्पादों के ब्यवसाय में उन्नति के लिए उत्पादों की गुणवत्ता एवं मानक पूर्ण करने के लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करने की विचार करने के लिए कहा।  उन्होंने कहा कि सहकारी भारती इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम है। भविष्य में सहकार भारती के महानगर कार्यालय परिसर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए प्रशिक्षण, कार्यशाला एवं अन्य जनजागरण के कार्यक्रमों  का आयोजन किया जा सकता है।

महानगर अध्यक्ष श्री एम आर नौटियाल ने अपने सम्बोधन में महानगर संगठन के कार्यों का उल्लेख करते हुए भविष्य की योजनाओं तथा सभी के सुझावों पर विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक के अन्त में महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के द्वारा बैठक में उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया गया। बैठक में चर्चा के दौरान महानगर देहरादून के संगठन प्रमुख डा० राकेश डंगवाल, सहकार भारती से जुड़े नगर निगम के वार्ड नं० 95 के पार्षद श्री रवि गुसाईं,  बरिष्ठ पत्रकार एवं  सार्थक प्रयास डिजिटल मीडिया एवं समाचार पत्र के प्रतिनिधि श्री रमेश कुड़ियाल, महानगर एवं प्रदेश संगठन के श्री हरीश रावत श्री विवेक शर्मा, श्री देवाशीष गौड़, श्री नत्थी सिंह राणा, श्री हरीश रावत, श्री गोविन्द सिंह बिष्ट, श्री बी एस राणा, श्री विवेकानंद पंत, श्री बीएस परिहार, सुश्री प्रज्ञा भारद्वाज, श्रीमती कांता नौटियाल, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती पिंकी गुसाईं ने भी चर्चा में प्रतिभाग किया और सुझाव दिये गये। बैठक में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य सामाजिक संगठनों में कार्य करने वाले प्रतिनिधियों श्री राजेश कुमार पंत, श्रीमती अंजली गुप्ता, श्रीमती गीतांजली ढौंढियाल आदि ने चर्चा में प्रतिभाग करते हुए अपने कार्यों एवं अनुभवों को साझा किया गया। सहकार भारती के सदस्यों, धरातल पर सक्रिय स्थानीय जैविक एवं अन्य गृह उपयोगी वस्तुओं के उत्पादों के विनिर्माण करने वाले स्वयं सहायता समूहों, एकल एवं साझेदार सूक्ष्म उद्यमियों, गैर सरकारी सामाजिक संगठनों के सभी उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा एक स्वर में सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून के ऐसी पहल की सराहना की गई। बैठक के बाद सभी प्रतिभागियों द्वारा परिसर के कृषि फार्म में उगी मौसमी सब्जियों एवं मक्की की फसल का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय जैविक उत्पाद से तैयार दोपहर के सामूहिक भोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button