बजरंग दल उत्तरकाशी की आवश्यक बैठक हनुमान मंदिर में हुई आयोजित
बजरंग दल उत्तरकाशी की एक आवश्यक बैठक आज हनुमान मंदिर में आयोजित की गई जिसमें बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया जी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा है कि उत्तरकाशी जनपद में लव जिहाद लैंड जेहाद व्यापार जिहाद के रोकने के लिए बजरंग दल गांव गांव में अपनी शाखाओं का गठन करेगा वह जिहादी मानसिकता फिर लोगों को इस क्षेत्र में नहीं रहने दिया जाएगा इनका सभी को आर्थिक बहिष्कार करना होगा युवा पीढ़ी को बजरंग दल निशुल्क प्रशिक्षण देगा जिसमें वे नाई कारपेंटर बढ़ई मैकेनिकल रंग पेंट का कार्य निशुल्क सिखाएंगे।
साथियों ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से आह्वान किया बजरंग दल के कार्यकर्ता अपनी मां बहनों की स्वाभिमान के लिए सदा कार्यकर्ता रहेगा कार्यक्रम का संचालन अजय प्रकाश बडोला ने किया वह कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने के साथ-साथ के लिए कार्य करेगा और लव जिहाद लैंड जेहाद के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।
बैठक में अभिषेक नेगी नवीन तेशवर पवन रावत कुशाल सिंह पवार अकाश सिंह रावत जगह चंद्र पवार जयेंद्र प्रसाद नौटियाल व्यापार मंडल राष्ट्र श्रीराम सेवादल की अध्यक्ष श्रीमती किरण पवार निर्मला डबराल गीता गैरोला सरिता परिहार उषा देवी जय श्री त्रिवेदी मेहरबान सिंह रोहित नेगी गौरव सिंह चौहान सहित अन्य युवाओं ने भाग लिया वह बजरंग दल के नगर संयोजक अभिषेक नेगी ने कहा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त के लिए बजरंग दल कार्य करेगा जिसके लिए युवाओं को संगठित होने का आह्वान किया गया।