
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वावधान में आयोजित ‘ दीवार पर विज्ञान के रंग ‘थीम से जुड़ी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय भवन की गैलरी में वाॅल पेंटिंग कर वैज्ञानिक अवधारणा को सजीव कर दिया। विभाग प्रभारी डा.आराधना भंडारी के निर्देशन में भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण सूत्रों और रेखाचित्रों को दीवारों पर उकेरा। सौरमंडल में स्थित खगोलीय घटनाओं,सौरमंडल के परिदृश्य, तत्वों की आवर्त सारणी,विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के प्रवाह और धरती बचाओ विज्ञान के साथ और डीएनए संरचना से जुड़ी आकृतियों को खूबसूरती से पेंट किया। निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे डा.नरेश सिंह चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर और डा.स्वाति शर्मा ने विशाल वर्मा की पेंटिंग को प्रथम,राज वर्मा को द्वितीय तथा गौरव राठौर को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। इस अवसर पर अभिषेक चौहान व डिंपल चौहान की पेंटिंग की भी सराहना की गई। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने किताबी ज्ञान को वाॅल पेंटिंग के माध्यम से आकर्षक और रुचिकर बनाने का प्रयास किया है जो सराहनीय है।