चारधाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
नगरपालिका परिषद टिहरी के अधिशासी अधिकारी श्री मोहम्मद कामिल के नेतृत्व में पालिका द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आज पुनः नगर क्षेत्र के भागीरथीपुरम में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, गंदगी एवं कूड़ा फेंकना आदि के संबंध में अभियान चलाया गया जिसमें पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध -08 चालान काटे गए जिसमें कुल रुपए 4,900.00 की धनराशि अर्थ दंड के रूप में वसूल की गई।
टीम द्वारा बाजार में निरीक्षण के दौरान सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें यदि कोई भी व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो अर्थ दंड के साथ-साथ संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने का भी प्रावधान है इसके साथ ही सभी लोग यूजर चार्ज का नियमित रूप से पालिका को अनिवार्य रूप से भुगतान करें तथा भुगतान के पश्चात रसीद भी प्राप्त कर लें। उक्त अभियान में पालिका के सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, वरिष्ठ सहायक श्री शिव सिंह सजवान, मनोज सिंह राणा, शीशपाल सिंह सजवान, टैक्स कलेक्टर श्री संतोष कांति,श्री परमवीर सिंह चौहान, श्री सुनील भंडारी, श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट, श्री पूरन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।