उत्तराखंड

लंबगांव जगदीशिला यात्रा, उमड़े लोग

विश्वनाथ जगदीशिला की 24 वें वर्ष की डाेली यात्रा लंबगांव पहुंचने पर क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें सहित व्यापारियाें एंव महिलाओं ने फूल  मालाओ के साथ भव्य स्वागत करते हुये महेड देवता मंदिर से लंबगांव शहीद स्मारक तक जल कलश शाेभा यात्रा निकाली शाेभायात्रा मे शामिल हुये प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ,ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार ,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा सहित लाेगाें ने विश्वनाथ जगदीशिला की डाेली से क्षेञ के लिए सुख शांति की कामना की शुक्रवार देर सांय लंबगांव पहुंची विश्वनाथ जगदीशिला डाेली याञा का नेतृत्व कर रहे पूर्व कबीना मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए उत्तराखंड काे तीर्थाटन प्रदेश बनाया जाना चाहिए उन्हाेने कहा कि विश्व शांति ,लाेक कल्याण, देव संस्कृति काे बचाने एंव उत्तराखंड काे तीर्थाटन प्रदेश बनाने काे लेकर विगत 24 वर्षाें से प्रदेश के विभिन्न शहराें से धार्मिक स्थलाें की यात्रा कर रही विश्वनाथ जगदीशिला की डाेली अब तक निर्धारित 1000 स्थानाें मे से 254 धार्मिक स्थलाें काे तीर्थ स्थल बनाने हेतु चिन्हित कर चुकी है उन्हाेने राज्य सरकार से विश्वनाथ जगदीशिला की डाेली द्वारा अब तक चिन्हित किये गये 254 धार्मिक तीर्थ स्थलाें के नाम प्रदेश के धार्मिक पर्यटन से संबंधित पाठ्य पुस्तकाें मे शामिल करने की मांग की है विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी छाेटे बडे धार्मिक स्थलाें के विकास के लिए राज्य सरकार अलग नीति तैयार करनी चाहिए , ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड ऋषि मुनियाें एंव देवताओं की आलाेकिक देवशक्ति की भूमि है इसलिए धार्मिक स्थलाें की महत्ता काे जीवंत बनाये रखने के लिए सरकार बेहतर नीति अपनाये इस अवसर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य हरु प्रसाद डिमरी , केदार सिह राणा, चंद्रभानु बगियाल, राेशन रांगड, सभासद साैरभ रावत, रविॆद्र रावत, ,बृजेश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, ज्ञान सिह बिष्ट, आशीष रावत, राजेश रावत,शूरवीर भंडारी,  त्रिलोक बिष्ट, प्रवीण पंवार, राजीव पंवार, प्रदीप रावत, खुशाल सिह , शिव सिह पाेखरियाल, केदार बिष्ट, कैलाश पंवार, गब्बर सिह रावत, जगदीप रावत, सतीश रांगड,इंदुभूषण बडाेनी, विशन सिह बिष्ट, उमा बिष्ट, आदि माैजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button