नवरात्रि के पावन पर्व पर मा दुर्गा के सभी मंदिरों में नवरात्रि उत्सव मनाया गया

नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां मा दुर्गा के सभी मंदिरों में नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है सभी मनदिरो मे विशेष अनुषठान के साथ व सामुहिक कन्या पुजन के साथ समान किया गया रूदेशवर महादेव मंदिर जडभरत मार्ग मे पुजन किया साथ ही नगर के सभी सिद्ध पीठ मे भी दिन भर लोग दर्शन के लिए आते रहे व अपनी मनोकामना के लिए पुजन किया गया मा काली ज्ञानसु चांदोमती माता दुर्गा माता शक्ति माता कुटुटेटी देवी मंदिर रेणुका देवी मंदिर अषट भूजा । दुर्गा देवी मंदिर गगा मनदिर नागणी देवी शक्ति मनदिर अषट भुजा हनुमान मंदिर मे दुर्गा पूजन हुआ
उत्तरकाशी नगर में प्राचीन पौराणिक रूद्रेश्वर महादेव मंदिर जड़ भरत मार्ग उत्तरकाशी में पहली बार नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है अजय प्रकाश बडोला पवित्र लीला बाल वाटिका एवं मंदिर जीणोदार समिति के अध्यक्ष ने बताया कि । नगर क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों में भी सभी के सहयोग से समय-समय पर धार्मिक आयोजन होना चाहिए विगत कई सालों से इस मंदिर में आम जनमानस भागीदारी कर रहे इसके लिए कार्य किया जा रहा है समय-समय पर यहां पर सफाई व्यवस्था के लिए भी कार्य किया जाता है इस मंदिर में आसपास की महिलाओं के द्वारा इस मनदिर के लिए भजन व नवरात्रि उतसव मनाया जा जिसमें श्रीमती आशा पुरी पिंकी राणा के प्रयासों से यहां पर सभी महिलाओं के द्वारा नवरात्रि उत्सव पहले बार मनाया जा रहा है जिस मे सभी ने अपने आस नशा मुक्त अभियान व गंगा घाट पर फालतु युवाओं को नही बैठने देगे इस के लिए सब मिलकर नशा करने वालो को घाट पर नहीं बैठने देगे साद अपने आसपास के प्राचीन पौराणिक मंदिरों को भी लोगों तक उनकी पहचान हो जा सके उत्सव का मुख्य उद्देश्य है ।
इस मंदिर में विशेष रूप से छोटे बच्चों को बुलाया जा रहा है ताकि वह हनुमान चालीसा गायत्री मंत्र एवं दैनिक पूजन भी सीख सके नगर के मध्य में यह मंदिर स्थित है इसलिए इस मंदिर पर सभी लोगों के सहयोग से नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है मंदिर की व्यवस्थापक श्रीमती आशापुरी ने बताया है कि आप प्राचीन पौराणिक रुद्रेश्वर मंदिर है इसके यहां पर पूजा पाठ के लिए स्थानीय महिलाओं के सहयोग से पहले बार इसमें उत्तरकाशी मंदिर ।जीणोद्वारा समिति के पंडित का । कन्हैया नौटियाल आशुतोष नौटियाल रोहित नौटियाल के द्वारा । नित्य पूजन पूजा पाठ गायत्री मंत्र लेखन जप आयोजन किया जा रहा है एवं गायत्री यज्ञ आरती विशव ।शांति के लिए की जा रही हैनगर की सुख शांति के लिए विशेष पूजन किया जा रहा है आयोजन किया जाएगा लोगों में इसमें विशेष उत्साह दिखाया जा रहा है कि पहले बार इस मंदिर में इस प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं और अब समय-समय पर इस मंदिर में इसी प्रकार के उत्सवों का आयोजन किया जाएगा इस अवसर परअनजु चंचल बतरा ममता सुमन गुरमित कोर । संगीता पुरी सरिता अनीता डोडी सरिता अनीता उर्मिला तनुजा सुमन अक्षत हनुमान मंदिर मे दुर्गा पुजन किया जा रहा हैं प शिव प्रसाद भट चंदरशेखर भट उदय शर्मा । मंदिर में पंडित भीमदेव थपलियाल कुटेटि देवी मंदिर में ललित नौटियाल संतोष नोटियाल प्रवीण थपलियाल ज्ञानसू काली मंदिर नवरात्रि का अनुष्ठान समापन किया गया रूदेशवर महादेव मनदिर । गायत्रीहवन ज्ञय किया हुआ कन्या पुजन किया गया जिस मै सैकड़ों लोगों ने भाग लिया व विश्व शांति कामना के लिए पुजन किया गया