
श्री प्रेमलाल जीउप जिलाधिकारी प्रताप नगर एवं तहसीलदारश्रिगुणसोला जी प्रताप नगर अधिशासी अभियंता नगर पंचायत लमगांव श्री देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष लंबगांव बचाओ संघर्ष समिति श्री युघवीर सिंह राणा अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री सौरभ रावत सभासद नगर पंचायत सुश्री प्रिंसी रावत मीडिया प्रभारी माननीय मंत्री सुबोध उनियाल जी के प्रतिनिधि के तौर पर व्यापारी बंधु भवन स्वामीयो के समक्ष आज श्री सुबोध उनियाल जी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा श्री पवार जी से दूरसंचार मे आदरणीय मंत्री जी से वार्ता की गई है और मानियामंत्री जी ने कहा है कि मैंने जिलाधिकारी को कह दिया है बाद मे जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने उप जिला अधिकारी प्रताप नगरको लमगांव में भेजकर वार्ता की जाए तथा लोगों को समझा-बुझाकर आंदोलन स्थगित कराइएकराई जब तकजिले मे नियमितीकरण की बैठक नहीं होती है फिर हम लोगों ने इस पर विचार किया तब हम सब ने माननीय मंत्री जी पर विश्वास करते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया और माननीय मंत्री जी का धन्यवाद किया जिन्होंने हमारी पीड़ा को गंभीरता से लिया हैऔर परगना अधिकारी तथा तहसीलदार जीके लिखित आश्वासन पर हम सब लोगों ने यह निर्णय लिया है कि 12 मई को जो अनिचितकालीन धरना तय हुआ था वह अभी स्थगित कियाजाय रेमनू विभाग के कर्मचारी श्री जी एल सहा कानूनगो श्री फुदणी जी पटवारी लमगांव भी साथ में थे ओरआगे की कार्रवाई भी जारी रहेगी हम सब लोगमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी को भी मिलेंगे आज के समझौता में उपस्थित श्री केशव रावत जी केदार सिंह बिष्ट जी महावीरथलवालजी आशीष रावत रमेश रावत जी पवन राणा जी विजय पाल जी दिनेश कलूड़ा जी सचिन बिष्ट जी विकास रागढ़ जी मुकेश राणा जी जीत सिंह रागढ़ जी त्रिलोक बिष्ट जी चतर सिंह भारद्वाज पूर्व सैनिककाफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सबने मान्य मंत्री जी का धन्यवाद किया और आशा प्रकट की कि आगे की कार्रवाई भी पवांरजी के द्वारा ही लडी जाएगी इसके बाद सभी लोगों ने बाजार में भ्रमण करके लोगों को अपने दुकान के बाहर सामान को हटाने के लिए निर्देशित किया जिस पर श्री भट्ट जी एस आई एवं पुलिस वाले भी साथ में थे भगवान नागराजा मां भगवती की कृपा हम सब पर बनी रहे जय हो