पदम श्री शिवानंद महराज जी उतरकाशी आगमन पर विभिन्न धार्मिक सगंठन व साधु संतो से मिले

पदम श्री शिवानंद महराज जी उतरकाशी आगमन पर विभिन्न धार्मिक सगंठन व साधु संतो से मिले पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा मै छोटे बच्चो के मध्य पहुचे। वह महाराज जी ने बताया कि जीवन में यदि निरोग रहना है तो सूर्य उदय से पहलेसभी बच्चों को जागना चाहिए लंबी जीवन जीने के लिए जब तक कड़ी भूख ना लगे तब तक कुछ ना खाएं नित्य 10 मिनट भगवान का भजन करें प्रयोग करने से आदमी को लंबी उम्र मिलती है महाराज जी के साथ आई बहन शर्मिला जी ने बताया महाराज जी का दूध पीते हैं ना फल खाते हैं ना दोपहर में सोते हैं उनकी लंबी जीवन कायही राज है वह महाराज जी समाजमें समय-समय पर साधु संतुवह महाराज जी समझ में समय-समय पर साधु संतु व कुषट रोगीयो की सेवा करते है विधालय के प्रबंधक अजय बडोला ने बताया की समय समय पर। विद्यालय में समाज के प्रभु बुद्ध वर्ग के लोगों को बच्चों कोनैतिक शिक्षा का ज्ञान दिया जाता है विद्यालय में अंग्रेजी भाषा के साथ-साथभारतीय संस्कृति का भी ज्ञान दिया जाता है इस अवसर पर । राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल के। जितेंद्र चौहानसूरज डबराल सुभाष बडोनी । श्रीमती विनीता बडोनी । श्रीमती सावित्री रावत महाराज जी का स्वागत किया अवसर पर छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत स्वागत गीत गाकर स्वामी शिवानंद महाराज जी का स्वागत किया