उत्तराखंडस्वास्थ्य

प्रधानमंत्री का जन्मदिन : कार्मिकों को प्रशस्तिपत्र भेंटकर किया सम्मानित

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लाभार्थियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर एम्स आयुष्मान भारत योजना विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें योजना के तहत अब तक एम्स में किए गए मरीजों के उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुणवत्तापरक कार्य के लिए विभाग के कार्मिकों को प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। शनिवार को प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर एम्स ऋषिकेश में आयुष्मान भारत योजना विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यअतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विशेषरूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच व देश के आम गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता के मद्देनजर आयुष्मान भारत योजना धरातल पर उतरी है,जिसका लाभ अब तक देश में लाखों गरीब लोगों को मिल चुका है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों का धर्म सेवा है और एम्स के चिकित्सक अपने सेवा धर्म को बखूबी निभा रहे हैं,जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का विजनरी नेता बताया और उन्होंने कहा कि उनके विजन के कारण ही आज भारत विश्वगुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को मोदी के विजन व संकल्प का साकार रूप बताया। इस दौरान उन्होंने एम्स ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का निरीक्षण भी किया और रक्तदाताओं की सराहना की। कार्यक्रम में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने इस योजना के चारवर्ष से सफलतापूर्वक संचालन के लिए आयुष्मान भारत योजना विभाग को बधाई दी व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना    की।        कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के प्रचार प्रसार व अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराने पर जोर दिया। डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने एम्स में आयुष्मान योजना के बेहतर ढंग से संचालन के लिए संबंधित विभाग की प्रशंसा की।                                                                                                                                                                                       कार्यक्रम में आयुष्मान भारत विभाग के सुपरवाइजर कमल जुयाल ने इस योजना के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 को पूरे भारत में इस योजना का शुभारंभ किया गया था, जबकि उत्तराखंड राज्य में सबसे पहले एम्स, ऋषिकेश ने 1 अक्टूबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना को लागू किया था। उन्होंने बताया कि एम्स में अब तक इस योजना के अंतर्गत 84,000 मरीजों को उपचार मिल चुका है, जिनमें लगभग 60 हजार मरीज उत्तराखंड राज्य जबकि अन्य मरीज उत्तरप्रदेश,  पंजाब, मध्यप्रदेश आदि प्रांतों के शामिल हैं।  इस दौरान स्टेट हैल्थ अथॉरिटी उत्तराखंड के मेडिकल डायरेक्टर अतुल जोशी ने आयुष्मान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न बीमारियों से संबंधित पैकेजों के बारे में जानकारियां दी। इस दौरान एम्स के चिकित्सकों एमएस प्रो. संजीव मित्तल, डा. विशाल मागो, डा. मुकेश बैरवा,कमल जुयाल आदि ने उनसे योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार पैकेजों में आने वाली तकनीकि दिक्कतों पर सवालात किए,जिनका एसएचए के मेडिकल निदेशक ने निस्तारण किया। एम्स के आयुष्मान भारत विभाग के नोडल ऑफिसर डा. विशाल मागो ने अति​थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।         
जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में  स्टेट हैल्थ अथॉरिटी के निदेशक मेडिकल एंड क्वालिटी डा. बागीश चंद्र काला, निदेशक अस्पताल प्रबंधन डा. विनोद टोलिया, स्टेट को-ऑर्डिनेटर मनु त्रिपाठी, एम्स के उपनिदेशक ले. कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.अंशुमन दरबारी, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्घार्थ वाथर, एसएओ शशिकांत, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला, लीगल ऑफिसर प्रदीप पांडेय, डा. भारतभूषण भारद्वाज, डा. पूर्वी कुलश्रेष्ठा, डा. पूजा भदौरिया, डा. आशीष जैन, डा. मोहित भाटिया, नर्सिंग फैकल्टी राखी मिश्रा, एएओ रविंद्र कुमार, जेएओ राज माधवन आदि मौजूद थे। इंसेट यह हुए प्रशस्तिपत्र से सम्मानित  एम्स में आयुष्मान भारत योजना के तहत अत्कृष्ठ कार्यों के लिए फैकल्टी सदस्यों व आयुष्मान मित्रों को प्रशस्तिपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। जिनमें डा. मुकेश बैरवा, डा. प्रवीन तलवार, डा. किरन मीणा, डा. पूजा भदौरिया, डा. विशाल मागो, डा. पूर्वी, डा. अरुण गोयल, डा. मोहित भाटिया, डा. आशीष जैन, राखी मिश्रा, डा. बेला गोयल, डा. विश्वजीत साहू, रूपेंद्र देयोल, डा. प्रशांत दुर्गापाल, के. राजा राजेश्वरी के अलावा आयुष्मान मित्र कमल जुयाल, राज माधवन, रविंद्र कुुमार, महेश कोठारी, नवीन जोशी, श्वैता, सुषमा रावत, प्रीति नेगी, उषा, कोमल, रीना, मनीषा, पूजा,मनवीर रावत, जेपी भट्ट, अमित,अमनदीप,राहुल, अजय, दीपक, उपेंद्र, काव्या आदि आयुष्मान मित्रों को प्रशस्तिपत्र से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button