उत्तराखंडसामाजिक

जौनपुर भारत स्काउट की बैठक में लिए गए कई फैसले

थत्यूड। विकास खण्ड जौनपुर टिग की समस्त इष्टर कालेज / हाईस्कूल / जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक /सीआरसी/ ब्लॉक पदाधिकारी भारत स्काउट गाइड तथा प्रत्येक विद्यालय के स्काउट एवं गाइड प्रभारियों की भारत स्काउट गाइड त्रैमानिक बैठक राजवीर सिंह मुख्यायुक्त भारत स्काउ गाइड जौनपुर / खण्ड शिक्षा अधिकारी जौनपुर टि०ग० की अध्यक्षता में रा०३०का०थत्यूड जौनपुर टि०ग० आयोजित की गयी, इस बैठक में जिला सचिव भारत स्काउट गाइड टिहरी गढ़वाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे मुख्यायुक्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दलों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण पर चर्चा की और कहा कि प्रत्येक विद्यालय को पंजीकरण कराना आवश्यक है साथ ही स्काउट गाइड की गतविधियों ब्लॉकस्तर पर जिलास्तर पर तथा राज्यस्तर पर राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग कराना आवश्यक है जिस विद्यालय से किसी भी शिक्षक एवं शिक्षिका ने स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लिया है वह आवश्यक रूप से विद्यालय के स्काउट गाइट गतविधियों में सह- किया रहेगें, तथा स्काउट गाइड कार्य के लिये मना नही करेंगे क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान उनके जाने से कक्षाएं बाधित हुए हैं इस प्रशिक्षण का लाभ छात्रों का मिलना ही चाहिए जिला सचिव बी०पी०सिंह ने कहा प्रत्येक विद्यालय में दो प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक का होना आवश्यक है, एक स्काउट गाइड शिक्षक का स्थानान्तरण हो जाने से विद्यालय में स्काउट गाइड की गतविधियों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा ।

ब्लॉक सचिव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त के०एल० शाह ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में दो गणवेश होता है. एक स्काउट गाइड ड्रेस की गणवेश हो तो अच्छा है क्योंकि बच्चों का छाँटने में कठिनाई नहीं होंगी और स्काउट गाइड के सभी गतविधिध में सरलता से भाग ले सकते है । प्रधानाचार्य एस0के सहगल ने कहा जिस छात्राछात्रा ने स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लिया है वह कभी भी असफल नही होता है। जिला प्रक्षिण आयुक्त माइड श्रीमती अनिता उनियाल ने कहा है कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों को अपने बच्चे समझेगे तो आवश्यक रूप से विद्यालय में बच्चे रूची लेगे इस बैठक में विकास स्वण्ट जौनपुर के सभी प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक, सीआरसी एवं स्का०गा० प्रभारी तथा ब्लॉक सह-सचिव मनमोहन सेमवाल, राजेन्द्र कुमार शरण सिंह राणा, आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button