Delhiothersuttarakhand cmउत्तराखंडसामाजिक
देहरादून में 16 अगस्त को कुत्तों के समर्थन में मौन जुलूस बिंदाल पुल से गांधी पार्क तक सुबह 7:30 बजे रैली

देहरादून। दिल्ली में कुत्तों से जुड़े मामलों को लेकर देहरादून में 16 अगस्त 2025 को मौन जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस सुबह 7:30 बजे बिंदाल पुल से शुरू होकर गांधी पार्क तक जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, इस शांतिपूर्ण रैली का उद्देश्य कुत्तों के संरक्षण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। प्रतिभागी अपने साथ प्लकार्ड, बैनर और करुणा का संदेश लेकर चलेंगे।
यह पूरी तरह गैर-राजनीतिक और शांतिपूर्ण पहल होगी, जिसमें शहर के पशु प्रेमी, समाजसेवी और आम नागरिक शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सऐप नंबर 78180 37628 जारी किया गया है।