देहरादून। प्रेड ग्रांउड देहरादून में चल रहे पहाडी मेला में लोगो की खूब भीड उमड रही है । मेले में पहाडी उत्पाद विशेष आकर्ग्शण केन्द्र बने है । अपने घर गाँव से दूर रहने वाले प्रवासीयों को पहाडी दाले और पहाडी व्यंजन भी खूब लुभा रहें है । दाल की पकौडी और स्वालें भी लोगो को लुभा रहे है।
वैसे तो इस पहाडी मेले में सैकडो स्टाल लगे है जिसमें गलीचों से लेकर सौदंर्य सामाग्री और तमाम अन्य प्रकार की चीजें भी मौजूद है लेकिन प्रवास में रहने वाले उत्तराखण्डीयों को पहाडी उत्पाद विशेष रूप से आर्कशित कर रहे है मेले में पहाडी टाेपी, पहाड के उनी वस्त्र भी लुभा रहे है । गढ हितैशी स्वंय सहायता समुह के स्टाल पर दाल की पकौडी, स्वाले लोग खूब चाव से खा रहे है जबकि कौदे का आटा, झंगोरा, गहत, अचार, अरसे और राेटानो की भी खूब मांग है। समूह की अध्यक्ष सरिता कुडियाल ने कहा की इस स्टाल लगाने का उदेश्य पहाडी उत्पादो का प्रमोट करना है इससे पहाडी उत्पादो का बाजार मिलेगा और लोग खेती की ओर मुड सकेगें।मीना मधवाल ने कहा कि पहाडी उत्पादो का बाजार मिलने से महिलाओं का आर्थिक रूप से लाभ होगा। स्टाल में सावित्री चाैहान, पुष्पा पुंडीर और सुलोचना भी गढ हितैशी के स्टाल के माध्यम से पहाडी उत्पादो का विक्रय कर रही है।