
वरिष्ठ पत्रकार उमाकान्त लखेड़ा पुनः प्रेस क्लब आफ इंडिया, दिल्ली के अध्यक्ष चुन लिए गए। रविवार को हुए चुनाव में लखेड़ा के पैनल ने विजय हासिल की। जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमाकान्त लखेड़ा ने सभी का आभार जताते हुए पत्रकार हितों के लिए संघर्ष का वादा किया। उनके फिर से अध्यक्ष बनने पर उत्तराखंड के पत्रकार संगठनों ने खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि उमाकान्त लखेड़ा उत्तराखंड में पूर्व में सीएम के सलाहकार भी रह चुके हैं।