रोजगार परक कोर्स कर युवा शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे
मेडिकल के साथ साथ शिक्षा जगत में भी एक जाना पहचाना नाम रास बिहारी बोस सुभारती यूनिवर्सिटी उत्तरा खण्ड में युवाओं
के लिए प्रथम नाम बन चुका है l
सुभारती यूनिवर्सिटी से विभिन्न प्रकार के रोजगार परक कोर्स कर युवा शक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है l
Subharti university मेडिकल शिक्षा के साथ साथ पैरा मेडिकल, नर्शिग, डी फॉर्म, B farm, bnys, जीएनएम, B Ed
होटल मैनेजमेंट, फाइन आर्ट, आदि लगभग 40 से ज्यादा कोर्स
संचालित किए जा रहे है l
सुभारती यूनिवर्सिटी का विजन
शिक्षा, सेवा, संस्कार, और भारतीयता है l students को पढ़ाई के साथ साथ सेवा संस्कार और भारतीयता के मूल मंत्र भी सिखाए जाते हैं l
Subharti university के संस्थापक आदरणीय डाoअतुल कृष्ण एक विजनरी व्यक्ति हैं जिनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित है सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित हैl युवा शक्ति पड़ लिख कर सही दिशा में अपनी शक्ति को प्रयोग करें इसके लिए निरंतर प्रयास करना इनका उद्देश्य है l
इस युनिवर्सिटी में हर कोर्स की फीस भी अन्य से बहुत कम है
यहां का कैंपस शांत और सुन्दर है l यहां पर होस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है l इसी लिए सुभारती यूनिवर्सिटी हर युवा वर्ग की प्रथम च्वाइस बन गई है l
यहां का समस्त प्रशासनिक और
एकेडमिक स्टाफ कॉप्रेटिव है l
University के डेप्युटी डायरेक्टर एकेडमिक प्रजा पति नौटियाल ने युवाओं का आह्वान किया है कि univirsity में प्रवेश लेकर स्वर्णिम फ्यूचर सुनिश्चित करें l