देहरादून । उत्तराखंड में कांग्रेस की विजय सम्मान रैली में राहुल गांधी ने कहा कि आज जो केंद्र में सरकार है वह पूंजीपतियों की सरकार है। आज के समय में लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार उस पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। साथ इस अवसर पर इंदिरा गांधी के साहस और दृढ़ इच्छा शक्ति की भी प्रशंसा की गई ।राहुल गांधी ने कहा कि उस समय देश मजबूत है जिसके कारण ही मात्र 13 दिन में भारत ने पाकिस्तान को 1971 के युद्ध में पराजित कर दो टुकड़े में कर दिया ।
कांग्रेस ने इस रैली को सफल बनाने के लिए सारी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी ।देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए इस रैली में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने पहुँचे। मंच पर कांग्रेस के तमाम नेता उपस्थित रहे इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए ।तो वही हरीश रावत ने खनन पर सरकार को घेरा ।