श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के जून 2022 के तृतीय/चतुर्थ सप्ताह में प्रस्तावित तृतीय दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुलपति प्रोफेसर पी.पी.ध्यानी के अनुसार विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन जून माह में प्रस्तावित है।दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कुल सचिव खेमराज भट्ट द्वारा जारी 20 मई के पत्रानुसार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को विभिन्न जिम्मेवारियां सौपी गई हैं। मुख्य आयोजन समिति के अलावा पंजीकरण, मंच संचालन, शैक्षणिक शोभा यात्रा,मुद्रण कार्य,पोशाक,मैडल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुलगीत,मीडिया,अनुशासन और फोटोग्राफी आदि संबंधी दायित्व दिये गये हैं। समितियों में संयोजक के साथ सदस्यों को भी सम्मिलित किया गया है।
मीडिया प्रभारी प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि कुलपति की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक 27 मई को पेस्टलवीड कालेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी देहरादून में रखी गई है। बैठक में मुख्य आयोजन समिति के सदस्य प्रो.एम. एस.रावत,प्रो.जी.के.ढींगरा,प्रो.राजमणि,श्रीमती नमिता सिंह ,प्रो.आर.के.गुप्ता,प्रो.ए.के.तिवारी,प्रो.एच.सी.पुरोहित,आर.पी. गुप्ता, प्रो.विजय जुयाल, प्रेम कश्यप, खेमराज भट्ट, डा.हेमंत बिष्ट, संयोजक प्रो.एस.पी.सती,डा.प्रीति खंण्डूड़ी,
प्रो.डी.सी.नैनवाल,प्रो.डी सी.गोस्वामी, प्रो.जानकी पंवार, प्रो.के.एल.तलवाड़,प्रो.संगीता मिश्रा,प्रो.सतपाल साहनी,प्रो.ए.पी.सिंह व प्रो.विजय अग्रवाल सम्मिलित रहेंगे।