
सार्थक प्रयास संवादाता
लंबगांव। ग्राम पंचायत पट्टी उपली रमोली ग्राम कंडियाल गांव मे कडिंयाल गांव दिनयाली स्वीकृत मोटर मार्ग के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ गांव में बैठ कर के विचार विमर्श किया गया पी डबलू डी के सहायक अभियंता पीएस बुटोला के साथ बैठ कर के काश्तकारों की समस्याओं का समाधान करके सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है की अब रोड बनाने में किसी का कोई एतराज नहीं होगा ठेकेदार अपने कार्य प्रारंभ कर सकते हैं सभी लोगोने अपनी सहमति विभाग को दिए है बैठक में देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी कुंवर सिंह पवार एवंप्रधान पति श्री सुंदरलाल यशपाल कडिंयाल सुरवीर चौहान दलवीर चौहान प्रकाश कंडिंयाल राकेश कंडिंयाल भगवान सिंह रावत हीरा सिंह आदि लोगों ने बैठक में शिरकत की श्री यशपाल कन्याल के निवास में बैठक संपन्न हुई।