उत्तराखंडराजनीति

बेटी-ब्यारियों कू कौथीग को सीएम की अनूठी पहल बताया

विधायक किशोर उपाध्याय ने नारी शक्ति को समर्पित
“बेटी-ब्यारियों कू कौथीग” के अभिनव प्रयोग के लिये मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद दिया है।आयोजन में ज़िला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया और ज़िला भाजपा परिवार ने सहयोगी की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भावना के अनुरूप श्री धामी राज्य की नारी शक्ति को केंद्र में रखकर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उपाध्याय ने कहा कि टिहरी बीर प्रसूता धरती है।
बीर भड़ माधो सिंह भंडारी, कफू चौहान, बीर गब्बर सिंह नेगी, श्री देव सुमन, मोलू भरदारी, नागेन्द्र सकलानी जैसे महान सपूत इस धरती ने दिये हैं।
टिहरी बांध उजास के साथ-साथ जीवनदायी जल राजधानी दिल्ली तक को दे रहा है।
यह गंगा प्रसूता धरती धर्म व अध्यात्म की जननी है।
उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि टिहरी विधान सभा के विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान हेतु एक बैठक उनकी अध्यक्षता में आहूत की जाय, जिसके लिये उन्होंने सहमति प्रदान कर दी है।
विधायक किशोर उपाध्याय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button