देहीरादून। शनिवार को टिहरी जिले के शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी जीआईसी पुजारगांव, सकलाना, में अंडर-14,खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें न्यापंचत ,सकुल मंजगाव के स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
में विद्यालय के खेल प्रांगण में प्रधानाचार्य अनिल सिंह बिष्ट,ने दीप प्रज्वलित कर खेल महाकुंभ का शुभारम्भ किया गया । खेल महाकुंभखेल प्रभारी व्यायाम अध्यापीक श्रीमत बबिता ऐठानी केकुशल नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। इस आयोजन में सहयोगके लिए तुब्लॉक मंत्री जौनपुर मदन मोहन सेमवाल, कमलेश सकलानी प्रेम दत्त भट्ट, मान सिंह लीगवाल, रजनी बहुगणा, लाजवंती चौहान पल्वी शर्मा, श्यामलाल शाह,ओ0पी0प्रजापति,सुमन कुमारी ,अनित कुँवर, शिक्षक सघ के अध्यक्ष श्री विनोद उनियाल, कार्यलय सहायक रोहित पांडेय, कमल सिंह सजवाण, नरेंद्र नोकेटी,आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।