स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज पीएचसी सेमंडीधार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज पीएचसी सेमंडीधार मैं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्रमुख मुख्य अतिथि श्रीमति साबा देवी जी छेत्र पंचायत भटवाड़ा, भागवत प्रसाद भट्ट पूर्व प्रधान भटवाड़ा, भगवती प्रसाद भट्ट पूर्व प्रधान सेमंडी धार, प्रेम दत्त थपलिया प्रधान सेमा , जमना प्रसाद बडोनी प्रधान बड़ोन गांवऊ एवम विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत जी द्वारा किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर का संचालन शिविर चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर नौटियाल एवम फार्मेसी अधिकारी सुधीर उनियाल द्वारा किया गया एवम सभी का अभिनंदन के साथ साथ आये हुए लोगों को उपचार हेतू स्वास्थ्य लाभ लेने को कहा गया।
शिविर नर्सिंग ऑफिसर विनीत लाल,
CHO किरन भोटिया
Anm- रीना नौटियाल, सुनैना राणा,
WARDBOY-सजेंद्र कुमार,
AF- शीतल राणा,
आशा- कल्पना,संगीता, रुक्मणि, पूजा
आंगनवाड़ी- कृष्णा
सफाई कर्मचारी – सोना