उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने आज सघन प्रचार अभियान चलाकर जनता से सामाजिक, राजनीतिक व व्यवस्था परिवर्तन व उत्तराखण्डी अस्मिता की रक्षा के लिए उपपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी0सी0 तिवारी ने आज अल्मोड़ा में अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कहा कि कांग्रेस-भाजपा एक ही राजनीति के दो चेहरे हैं। इसलिए दिल्ली की कठपुतली सरकार से उत्तराखण्ड के जनमानस को कोई उम्मीद नहीं है।
उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राम ने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि उपपा राज्य की प्रखर वैचारिक, संघर्षशील ताकत है जिसने माफिया राज के हर स्वरूप को चुनौती दी है। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उपपा नानीसार व डांडाकाडा जैसे क्षेत्रों में भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गयी जमीन को जब्त कराकर ही दम लेगी।
इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राम, एडवोकेट मनोज पंत, हीरा देवी, एडवोकेट स्निग्धा तिवारी, भारती पाण्डे, चंपा सुयाल, अनीता बजाज, दीक्षा सुयाल, हेमा पाण्डे, धीरेन्द्र मोहन पंत, कुलदीप जोशी, योगेश बिष्ट, हरीश आर्या, नाजिम, वसीम अहमद, भावना मनकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रकाशनार्थ
अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने आज सघन प्रचार अभियान चलाकर जनता से सामाजिक, राजनीतिक व व्यवस्था परिवर्तन व उत्तराखण्डी अस्मिता की रक्षा के लिए उपपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी0सी0 तिवारी ने आज अल्मोड़ा में अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कहा कि कांग्रेस-भाजपा एक ही राजनीति के दो चेहरे हैं। इसलिए दिल्ली की कठपुतली सरकार से उत्तराखण्ड के जनमानस को कोई उम्मीद नहीं है।
उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राम ने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि उपपा राज्य की प्रखर वैचारिक, संघर्षशील ताकत है जिसने माफिया राज के हर स्वरूप को चुनौती दी है। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उपपा नानीसार व डांडाकाडा जैसे क्षेत्रों में भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गयी जमीन को जब्त कराकर ही दम लेगी।
इस दौरान पार्टी के प्रत्याशी गोपाल राम, एडवोकेट मनोज पंत, हीरा देवी, एडवोकेट स्निग्धा तिवारी, भारती पाण्डे, चंपा सुयाल, अनीता बजाज, दीक्षा सुयाल, हेमा पाण्डे, धीरेन्द्र मोहन पंत, कुलदीप जोशी, योगेश बिष्ट, हरीश आर्या, नाजिम, वसीम अहमद, भावना मनकोटी आदि लोग उपस्थित रहे।