प्रतापनगर। आमतौर पर किसी बड़ी हसती के निधन पर ही बाजार बंद हुआ करते हैं। लेकिन लमगांव के व्यापारियों ने एक बुजुर्ग सफाई कर्मचारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक नजीर पेश की है वह भी तब जबकी सफाई कर्मचारी की मौत अपने ग्रह जनपद मुरादाबाद में हुई थी।
बुधवार को व्यापारियों ने लमगांव बाजार को बंद करने का निर्णय लिया और स्वर्गीय वेद प्रकाश सफाई कर्मचारी जिसने 25-30 सालों से लमगांव बाजर को अपनी सेवा दि और अपने गृह जनपद मुरादाबाद में उसका स्वर्गवास हो गया लंबी बीमारी के कारण भगवान उसकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उसके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें। समस्त व्यापार मंडल लमगांव वेद प्रकाश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसके परिवार के साथ खड़े हैं इस दुख की घड़ी में श्रद्धांजलि अर्पित करने में विशेष रुप से महावीर सिंह थलवाल पूर्व अध्यक्ष गैणा सिंह बगियाल एवं त्रिलोक सिंह रावत सतीश रांगढ़ सौरभ रावत विजेंद्र महर केदार बिष्ट केशब रावत मेडिकल से जुड़े हुए डॉक्टर कमल नयन कुड़ीयाल जगदीप रावत शिवा कुकरेती तथा दर्शन सिंह पोखरियाल कैलाश पवार मनोज पवार जयवीर सिंह बिष्ट सद्दाबहुसैन सौरभ नरेश रावत अवतार सिंह बिष्ट राजेश बिष्ट आशीष रावतटैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत तथा सफाई कर्मचारी नगर पंचायत के कर्मचारी समस्त व्यापारी गण एवं श्रीयुद वीर सिंह राणा अध्यक्ष व्यापार मंडल लंब गांव के आव्हान पर व्यापारियों ने स्वर्गीय वेद प्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।