
केदार सिंह
प्रतापनगर। राजकीय बालिका इंटर काॅलेज लंबगांव की छाञाआें ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लाेगाें काे अनिवार्य रूप से मतदान करने के प्रेरित किया बुधवार काे प्रधानाचार्य समीरा देवली के नेतृत्व मे छाञाआें एंव शिक्षकाें ने संयारी गांव से लंबगांव बाजार हाेते हुये महेड देवता तक विभिन्न नाराें के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली इस दाैरान उन्हाेने हर व्यक्ति काे कन्यादान की तरह अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश देते हुये लाेगाें काे जागरूक किया रैली मे गिरीश बगियाल, सिमन डाेभाल ,गाता खुगसाल, विनीता , आरती , साक्षी ,रक्षा , प्रियंका ,बबली ,सांवली आदि शिक्षक एंव छ्ञाएं माैजूद थी