
कारगिल दिवस/शौर्य दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रामचद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के मुख्य परिसर में अवस्थित शौर्य पटल के सम्मुख महाविद्यालय NCC प्लाटून के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के परमवीर चक्र विजेताओं और समस्त वीर सैनिकों, जिन्होंने ने कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया, को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 वसंतिका कश्यप ने शौर्य पटल पर रीत चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और साथ ही सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र एवं छात्राओं को अमर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के
उत्थान में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो0 देवेंद्र दत्त पैन्यूली, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 महेंद्र परमार एवं छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय NCC प्रभारी ले0 आकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 दिवाकर बौद्ध, डॉ0 महिधर तिवारी, डॉ0 जय लक्ष्मी, डॉ0 आराधना, डॉ0 रीना, डॉ0 शिक्षा, डॉ0 लोकेश सेमवाल एवं अन्य प्राध्यापक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री श्रद्धानन्द सेमवाल, कर्मचारी, NCC कैडेट और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।