

ऋषिकेश लिटिल स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहिद श्री देव सुमन जी के बालिदान दिवस पर विद्यलाय के प्रधनाचार्य श्री श्रीपालदत्त भट्ट द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया और बच्चों को राज्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरणा दी गई । और निकट शिव मन्दिर में पौधे लगाए गए जिसमें अध्यापक शिवांगी भट्ट, मंजू नेगी मोनिका चौहान, आराधना काला, माधुरी कुड़ियाल कल्पना चमोली सोनिका जोशी पूजा भंडारी, पावेल , रिया, रजत सेमवाल,सरिता बिष्ट ,आदि मौजूद थे
पर्यवरण है तो जीवन है पर्यवरण के बिना जीवन आधार विहीन है।।