
लंबगांव, स्वच्छ भारत मिशन याेजना के अन्तर्गत नगर पंचायत लंबगांव द्वारा स्थानीय बाजार लंबगांव मे स्वच्छता रैली निकाली गई तथा नगरवासियाें काे स्वच्छता प्रति जागरूक करते हुये नगर काे साफ सुंदर बनाये रखने की शपथ दिलाई नगर पंचायत लंबगांव के ईआे हयात सिह राैतेला के नेतृत्व मे महेड देवता मंदिर से लंबगांव तिराहे तक निकाली गई स्वच्छता रैली का नेतृत्व कर रहे राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार ने कहा कि राज्य एंव केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान काे सफल बनाने के लिए हम सबकाें आगे आने की जरूरत है उन्हाेने सभी नगरवासियाें काे नगर काे प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पालीथीन का उपयाेग न करने, कूडा सडक पर न फेंकने, वृक्षाराेपण करने तथा नगर काे साफ सुंदर बनाने मे अपना सहयाेग देने की अपील की इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूर्व सैनिक युद्धवीर सिंह राणा , जगदीश सिंह रावत ,रमेश रावत, चतर सिंह बर्तवाल ,समीर चंद , राजवीर रागड,देव सिंह रावत बिरेंद्र पवांर, जय वीर बिष्ट, हरपाल, काजाेल, आदि लाेग शामिल थे