टिहरी। वर्तमान युग मे कंप्यूटर के बिना एक सफल मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती है यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमाेला ने जखवालगांव में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते हुये कही उन्हाेंने कहा कि आज सरकारी एंव सरकारी क्षेञ में किसी भी कार्य करने के लिए कम्यूटर का ज्ञान हाेना बहुत जरूरी हाे गया है । शुक्रवार काे टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति द्वारा सेवा टीएचडीसी के सहयाेग से जखवालगांव मे शुरू किये गये नि: शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने रिबन काटकर किया उन्हाेने उम्मीद जताई कि समिति द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेञ मे खाेले गये निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लाभ क्षेञ के नाैजवान युवा युवतियाें काे मिलेगा
टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति के प्रबंधक सैन सिह पंवार ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र मे क्षेञ के 30 युवा ,युवतियाें काे 6 माह तक नि:शुल्क रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा आैर कहा कि समिति अब तक क्षेञ के लगभग 150 से अधिक युवा ,युवतियाें काे कम्यूटर एंव सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करा चुकी है जाे आज विभिन्न जगहाें पर अपना स्वराेजगार कर रहे हैं इस अवसर पर महेंद्रल सिह राणा, नीति, ज्याेत्सना ,ञैपन राैतेला, भाैपाल सिह, राय सिह थलवाल, बरफ चंद रमाेला, विकास रावत, दर्मियान सिह, माेहन सिह, गाेकुल बगियाल आदि माैजूद थे।