अंकित दास बने स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर, श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को रूसा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की क्रीड़ा,विभागीय परिषद व अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रत्येक कक्षा से एक सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थियों के रूप में बनिता, भावना, स्वाति, डिम्पल व राज वर्मा को पुरस्कृत किया गया। क्रीड़ा चैंपियन की ट्राफी आयुषी, रवीना, दिव्या, अभिषेक, निकेश व उदय को दी गई। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का खिताब अंकित दास को सर्वसम्मति से दिया गया।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्ययन के साथ ही शिक्षणेत्तर क्रिया-कलापों में प्रतिभाग से बहुमुखी विकास होता है। अवसर मिलने पर ही प्रतिभाएं निखरती हैं।
कार्यक्रम का संचालन समारोहक डा.सुमेर चंद ने किया। कार्यक्रम में पीटीए पूर्व अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी, डा.जयश्री थपलियाल, डा.पवन भट्ट, डा.स्वाति शर्मा, डा.पूजा रावत, डा.सरन सिंह, अंकुर शर्मा, रोशन बख्श, मौहम्मद शफीक, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।