हरिद्वार। श्राद्ध पक्ष में गायत्री परिवार उत्तरकाशी के वरिष्ठ परिजन अजय प्रकाश बड़ोला नेशांतिकुंज हरिद्वार में जाकर अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर पिंड दान कर गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की। साथ ही अपने पिता स्वर्गीय मुकंदी लाल बड़ोला की स्मृति में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्वर्गीय मुकंदी लाल बड़ोला राजकीय कीर्ति इंटरकालेज में कलाअध्यापक रहे हैं। जबकि मां पवित्रालीला बाल वाटिका की संस्थापकरहीं।
गायत्री परिवार उत्तरकाशी की ओर से पूर्वजों की स्मृति में रचनात्मक कार्यों के लिए कहा जाता है। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें अजय प्रकाश बड़ौला सुनील पवार महावीर रावत आनद नोटियाल प्रेमलाल विजलाण यशपाल पयाल विशन सिंह चोहान रेखा पयाल अर्चना मुरारी रेशमा मुरारी राजेन्द्र बधानी रमेश चनदोक सुभाष बडोनी सोवेनदर कलुडा दिपक नोटियाल अतोल पवार रमेश भट्ट जय स्वरुप बहुगुणा दशरथ प्रसाद उनियाल राधाबलभ नोटियाल जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं।