उत्तराखंडराजनीति

सीम ने किया जनप्रितिनिधयों से संवाद

चन्द्रशेखर पैन्यूली

जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला मुख्यालय नई टिहरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा,आपका सुझाव,संकल्प हमारा के तहत जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों के साथ जनसंवाद किया गया।इस अवसर पर जिले के कुछ प्रधानों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने सम्मानित भी किया।माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सभी को विकल्प रहित संकल्प लेना होगा,हम जब राज्य की स्थापना की 25 वी वर्षगाँठ यानि रजत जयंती वर्ष मना रहे होंगे तब तक सभी के सहयोग से ये प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बने और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के सपनों के अनुरूप बने ,इसके लिए हम सभी को मिलकर दिनरात कार्य करना होगा।श्री धामी जी ने कहा कि हम प्रदेश के विकास के लिएदिनरात कार्य कर रहे हैं, हमने हर विभाग भर्ती खोली है ,मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने कहा कि मुझे समय जरूर कम मिला लेकिन मेरा उद्देशय है कि मैं हर पल राज्यहित में काम करूँ,यही मेरी कोशिश भी है कि मैं इस पहाड़ी प्रदेश ल हित मे अधिक से अधिक काम करूँ।मुख्यमंत्री जी ने सरकार की तमाम जनकल्याण की योजनाओं के बारे में जनसंवाद में बताया ,मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं किसी भी घोषणा से पूर्व वितीय व्यवस्था को देखता हूँ ताकि हर घोषणा पूरी हो सके।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार आपकी साझेदार व सहयोगी है,सीएम धामी ने कहा कि राजपुर से कोटी कलोनी के लिए प्रस्तावित सुरंग की डीपीआर बन चुकी है,श्री धामी जी ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूती से हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है।श्री धामी जी ने कहा कि आजकल सचिवालय में रात 10 बजे तक कार्य हो रहे हैं, साथ ही कहा कि हमने हर कर्मचारी अधिकारी को स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि जो जिस स्तर का मामला है उसे वहीं निपटाया जाय, ताकि लोगो को परेशानी न हो,और सभी के कार्य आसानी से हो सके।मुख्यमंत्री जी के समक्ष जनसँवाद में ग्राम प्रधानों उनकी तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कुछ प्रधानों को सम्मानित भी किया जिनमे लक्ष्मी देवी,सुशीला देवी,पार्वती देवी,गुड्डी देवी,सत्यपाल मनवाल, किरण देवी,पिंकी देवी,रामलाल, प्रेमलाल उनियाल,आरती देवी,संगीता देवी,भाग सिंह,दीपिका देवी,धन सिंह ,महावीर बिष्ट शामिल है,इस अवसर पर जिन प्रधानों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझाव रखे,उनमें जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन रविन्द्र राणा,प्रतापनगर के ब्लॉक अध्य्क्ष लोकपाल कंडियाल,मंजू कोठियाल,गिरीश नौटियाल, अरविन्द जुयाल,रणजीत सिंह,आदि रहे।

 


हमारे प्रतापनगर ब्लॉक की सम्मानित प्रधान, ओखलाखाल बड़ी बहन श्रीमती संगीता देवी जी और कांडा की प्रधान बहन किरण देवी जी को मुख्यमंत्री जी ने सम्मानित किया जो हमारे ब्लॉक के लिए एक उपलब्धि है मैं संगीता दीदी और भुली किरण को बधाई देता हूँ।इस अवसर पर टिहरी विधायक श्री धन सिंह नेगी जी,घनसाली विधायक श्री शक्ति लाल शाह जी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर श्री प्रदीप चन्द रमोला,प्रमुख जाखणीधार श्रीमती सुनीता देवी,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली, भाजपा जिला अध्य्क्ष श्री विनोद रतूडी,जिला महामंत्री श्री नलिन भट्ट,श्री गोविन्द रावत,पूर्व प्रमुख श्री खेम सिंह चौहान,समेत तमाम वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।प्रतापनगर ब्लॉक से प्रधान संघ के अध्य्क्ष श्री लोकपाल कंडियाल,संरक्षक श्री सतपाल रावत,जिला सचिव चन्द्रशेखर पैन्यूली, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश जोशी ,सुंदर सिंह,मधु रावत,महासचिव राहुल राणा,देवराज,गजेन्द्र रावत,खुशहाल सिंह मिश्रवान, चन्द्रमोहन आर्य,सोदन कुड़ियाल, वासुदेव उनियाल,कविता कुड़ियाल,नरेन्द्र कैंतुरा,अनिल शाह,सूरज रमोला,मोहन सिंह,चन्द्रवीर रावत,देवेश्वरी देवी,सुषमा भट्ट,किरण देवी,संगीता देवी,दिनेश रावत,वृखोदर सिंह,रिकेश्वर भट्ट,रणवीर चौहान,मनीष चौहान आदि ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button