शान्ति प्रसाद भट्ट को कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में आब्जर्वर की महत्वपूर्ण जिमेदारी दी
टिहरी गढ़वाल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, उत्तराखंड पीसीसी मेंबर शान्ति प्रसाद भट्ट को आगामी विधान सभा चुनावों के लिए राजस्थान राज्य में कांग्रेस आब्जर्वर नियुक्त किया गया। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान की रामगंजमंडी(SC) विधान सभा का आब्जर्वर नियुक्त करते हुए शान्ति प्रसाद भट्ट से उम्मीद व्यक्त की है कि वह राजस्थान में अपने अनुभवो से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान पहुंचे।
राजस्थान में आब्जर्वर की जिमेदारी मिलने पर शान्ति प्रसाद भट्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव,उतराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, भुवन कापड़ी, सहित वरिष्ट कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह राजस्थान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे, राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में वह शीघ्र ही राजस्थान पीसीसी द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार राजस्थान रवाना होंगे”।