उत्तराखंड

जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

जनपद में हो रही भारी वर्षा के चलते जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने रातभर जिला आपदा परिचालन केन्द्र से जनपद में प्रभावित क्षेत्रों की स्थति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो एवं आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी करती रहीं।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज प्रातःकाल से ही जनपद के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहस्त्रधारा, आईटी पार्क, सौंग नदी पुल रायपुर, जाखन पुल भोगपुर, भोगपुर डांडी में जलभराव वाले क्षेत्र, आढवाणी प्लाट रायवाला, गोहरी माफी एवं शेरगढ़ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं डोईवाला को निर्देशित किया कि नदी तटीय क्षेत्र किनारे निवास कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चैनेलाईजेशन कार्य करने तथा लोनिवि के अधिकारियों को जनपद में पुलों एवं सड़कों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। यदि कहीं सड़क एवं पुल को खतरा है तो उसका समय पर सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने डांडी भोगपुर में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए राहत बचाओ कार्य को त्वरित संपादित करने तथा अतिवृष्टि के चलते सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही भोगपुर पुल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अढाणी प्लाट रायवाला में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग को पानी निकालने हेतु पम्प बढ़ाने तथा क्षेत्र में जलभराव न हो इसके लिए ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में एसडीआरएफ लगाने के निर्देश दिए। उन्होने मकानों एवं भवनों की सुरक्षा के साथ ही प्राथमिकता से जलभराव की स्थिति वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पंचायत घर एवं स्कूल में शिफ्ट करने के दिए निर्देश दिए।

उन्होंने शेरगढ़ माजरी माफी विकासखंड डोईवाला में जाखन नदी से हुए भू कटाव का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा इंतजाम के साथ ही नदी के समीप बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवन, फसल, पशुहानि का आकलन करने के निर्देश दिए। साथ ही त्वरित गति से अहेतुक धनराशि वितरित करने के भी निर्देश दिए।

गोहरी माफी में निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री/स्थानीय विधायक डॉ0 प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारियों को सड़क एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य करने फौरी तौर पर राहत बचाव कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सौंग नदी पुल के निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा भी मौजूद रहे। स्थानीय विधायक द्वारा जिलाधिकारी को पुलों एवं सड़कों की स्थिति की जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मा0 विधायक द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए।

रायवाला एवं गोहरी माफी में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, अधीक्षण अभियंता नामित रमोला, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button