अध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का “डोर टू डोर” प्रचार अभियान जारी है

आज प्रातः टिहरी पालिका चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने प्रत्येक बूथ के अलग अलग 25 टीमों को रवाना किया,,,
🤚अलग अलग 25 बूथ कमेटियां कर रही सघन प्रचार :
🤚आज दिनांक 16:01:2025
को नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है ,आज प्रातः 9 बजे दूर संचार कार्यालय से प्रचार अभियान आरंभ कर *कृष्ण चौक मोलधार* *सेक्टर4बी* ,*सी ब्लॉक मोलधार, कोर्ट कालोनी, बैंक कालोनी* *सेक्टर 4डी आदि में प्रचार जारी है,, आज प्रत्याशी के साथ घर घर प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, इमरान खान, नफीस खान,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, खुशी लाल,गब्बर सिंह रावत, संतोष आर्य,हरीओम भट्ट, वीरेंद्रदत, होशियार सिंह धलवाल, देवांशु चमोली, कुमारी पूनम, कुमारी रिया,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, अनीता शाह, श्रीमती पूनम, सलोनी आदि प्रचार कर रहे है।दौराने प्रचार के *अध्यक्ष पद* के *प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार* ने मतदातो को अपनी 21 बिंदुओं वाली अपील/मतमत्र का नमूना/हैड़कार्ड आदि का वितरण करते हुए निवेदन किया कि दिनांक *23 जनवरी 2025 को हाथ के निशान🤚 पर मोहर लगा कर मुझे विजय बनाए* मै निष्ठा पूर्वक टिहरी पालिका क्षेत्र की सेवा करूंगा।
मेरी विजय आप सभी की विजय होगी