‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

डॉo शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ।
कार्यक्रम में शहीद शिव प्रसाद पुरोहित के पिता डॉ .राजेंद्र प्रसाद पुरोहित व पूर्व सैनिक दिनेश चंद्र सेमवाल को सम्मानित किया गया l महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के द्वारा इस अवसर पर देश-भक्ति गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए l
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo के. एल .तलवाड़ ने समस्त स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को कहा कि इन्हीं वीर सपूतों के कारण हम आज स्वतंत्र जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo चंद्रावती टम्टा, हिना नौटियाल, डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण एवं समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे l