दंहरादून। पंजाब कीराजनीति में मची उथल-पुथल के बीच कांग्रेस हाईकमान पार्टी के महामंत्री हरीश रावत को पंजाब प्रदेश के प्रभारी पद से हटा सकती है ।माना जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि हरीश रावत अपना ज्यादा समय उत्तराखंड को दे। उत्तराखंड में हरीश रावत ही पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं। हरदा खुद भी पंजाब की जिम्मेदारी सेमुक्ति चाहते हैं। इसकी एक वजह उत्तराखंड और पंजाब में एक साथ विधानसभा चुनाव होना भी है।
कांग्रेस पंजाब में हरदा की जगह हरीश चौधरी को पंजाब का प्रदेश प्रभारी के रूप में नामित कर सकती है। हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री भी हैं और 2017 में पंजाब में कांग्रेस के सरकार लाने में उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रही है।
हरदा के करीबी सूत्रों का कहना है कि पंजाब और उत्तराखंड में एक साथ चुनाव होने से हरदा की व्यस्तता दोनों राज्यों में बढ़जाती। ऐसे में दिक्कतें होसकती हे। हरदा चाहते हैं कि उन्हें ऐसे राज्य की कमान दीजाए,जहां अभी चुनाव दूर हैं। ऐसे में वह उत्तराखंड को ज्यादा समय दे सकते हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस के बीच भले ही हरदा के अलावा प्रीतम सिंह और किशोर उपाध्याय भी अलग ध्रुव बनाते हों,लेकिन जनता के बीच हरीश रावत हीसबसे बड़ा चेहरा है।